जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली लिरिक्स (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली लिरिक्स (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali Lyrics)
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली,
लेके शिव रूप आना गजब हो गया,
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गजब हो गया…
बचपन की कहानी निराली बड़ी,
जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे,
फल समझ कर उड़े आप आकाश में,
तेरा सूरज को खाना गजब हो गया…
कूदे लंका में जब मच गयी खलबली,
मारे चुनचुन कर असुरो को बजरंगबली,
मारडाले अच्छो को पटककर वही,
तेरा लंका जलाना गजब हो गया…
आके शक्ति लगी जो लखनलाल को,
राम जी देख रोये लखनलाल को,
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से,
पूरा पर्वत उठाना गजब हो गया…
जब विभीषण संग बैठे थे श्री राम जी,
और चरनो में हाजिर थे हनुमान जी,
सुन के ताना विभीषण का अंजनी के लाल,
फाड़ सीना दिखाना गजब हो गया…
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली,
लेके शिव रूप आना गजब हो गया,
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया…
Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali Lyrics
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली लिरिक्स (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali Lyrics) -: जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली, लेके शिव रूप आना गजब हो गया (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in