हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा लिरिक्स (Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा लिरिक्स (Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera Lyrics)
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा…
वाल्मीकि अति दुखी दीन थे,
बुरे कर्म में सदा लीन थे,
करी रामायण तैयार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा…
थे नल-नील जाति के वानर,
राम नाम लिख दिया शिला पर,
हो गई सेना पार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से, पार लेकर नाम तेरा…
भरी सभा में द्रुपद दुलारी,
कृष्ण द्वारिकानाथ पुकारी,
बढ़ गया चीर अपार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से, पार लेकर नाम तेरा…
गज ने आधा नाम पुकारा,
गरूड़ छोड़ कर उसे उबारा,
किया ग्राह उद्धार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से, पार लेकर नाम तेरा…
मीरा गिरधर नाम पुकारी,
विष-अमृत कर दिए मुरारी,
खुलगए चारों द्वार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से, पार लेकर नाम तेरा…
राम नाम को जो कोई गावे,
अपने तीनों लोक बनावे,
है जीवन का सार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से ,पार लेकर नाम तेरा…
जिनको स्वयं तार नहीं पाये,
नाम लिये से मुक्ति पाये,
महिमा नाम अपार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से, पार लेकर नाम तेरा…
Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera Lyrics
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा लिरिक्स (Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera Lyrics) वाल्मीकि अति दुखी दीन थे बुरे कर्म में सदा लीन थे (Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
