छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स | Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स (Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics)

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना – 2
कहते लोग इसे राम का दिवाना,
छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…

पाँव में घूंघरु बांध के नाचे,
राम जी का नाम इसे प्यारा लागे,
राम ने भी देखो इसे खुब पहचाना,
छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…

जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्रीराम का,
लगता हैं पहरा वहाँ वीर हनुमान का,
राम के चरण में हैं इनका ठिकाना,
छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…

नाच नाच देखो श्रीराम को रिझाये,
बनवारी देखो नाचता ही जाये,
भक्तों में भक्त बडा दुनियाँ ने माना,
छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते लोग इसे राम का दिवाना,
छम-छम नाचे, देखो वीर हनुमाना…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
अरे लंका वालों दशानन से कह दोपार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम
वीरा जय बजरंग बलीतेरा गुण गाऊंगा लिरिक्स
संकट के साथी को हनुमान कहते हैंकीर्तन है वीर बजरंग का
तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिएश्री हनुमान वंदना लिरिक्स
Hanuman Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: