भजन बिना तन राख की ढेर है लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
भजन बिना तन राख की ढेर है लिरिक्स (Bhajan Bina Tan Rakh Ki Dher Hai Lyrics)

भजन बिना तन राख की ढेर है लिरिक्स

भजन बिना तन राख की ढेर है,
जीवन रैन अँधेरी,
भजन बिना तन, राख की ढेर है,
जीवन रैन अँधेरी…

क्यों मुरख मन भटक रहा है,
लोभ मोह में अटक रहा है,
भूल रहा भागवत की महिमा,
मति मारी है तेरी हाय,
जीवन रैन अँधेरी,
भजन बिना तन, राख की ढेर है,
जीवन रैन अँधेरी…

नाम मिलाता हरी से प्यारे,
ताम मिटाता सब अंधियारे,
मौत को भी हरी भजन मिटाता,
है चरनन की चेली,
जीवन रैन अँधेरी,
भजन बिना तन, राख की ढेर है,
जीवन रैन अँधेरी…

रोम रोम में राम रमा है,
राम नाम पर जगत थमा है,
राम भजन करले मेरे भाई,
बात मानले मेरी,
जीवन रैन अँधेरी,
भजन बिना तन, राख की ढेर है,
जीवन रैन अँधेरी…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम तेरी गंगा मैली हो गई लिरिक्सराम नाम का जादू दुनिया पे छा रहा
वन चले राम रघुराई लिरिक्सजिसके हृदय में राम नाम बंद है
जानकीनाथ सहाय करें जब लिरिक्समुझे अपनी शरण में ले लो राम
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: