आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स | Aa Laut Ke Aaja Hanuman Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स (Aa Laut Ke Aaja Hanuman Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Aa Laut Ke Aaja Hanuman Lyrics, आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स

आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स (Aa Laut Ke Aaja Hanuman Lyrics)

आ लौट के आजा हनुमान तुझे तेरे राम बुलाते है,
लक्ष्मण के बचा ले प्राण, तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…

प्यारे पवनसुत ला दे संजीवन, क्यों अब तक ना आए,
रो रो मैं तो तुझको पुकारूँ, नर बानर कुम्भलाए,
चहुँ ओर दिखे शमशान, तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…

धरती पे मेरी आँखों का तारा, घायल अवस्था में सोता,
हाय लखन अपनी माता का, बेटा है एकलौता,
कब सुध लोगे हनुमान, तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…

बीती सारी रेन के अब तो, क्षण भर भी ना बाकी,
देखत देखत राह तुम्हारी, बैरन अँखियाँ थाकि,
सूर्योदय लेगा जान, तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…

पहली किरण उगने ना पाई, ले आए संजीवन,
मूर्छा दूर करी लक्ष्मण की, तन कर दीन्हा कंचन,
बजरंग तू ही बलवान, तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…

आ लौट के आजा हनुमान, तुझे तेरे राम बुलाते है,
लक्ष्मण के बचा ले प्राण, तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनूमान, तुझे तेरे राम बुलाते है…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान हैमेरे मन बस गया है यो अंजनी का
दुनिया में देव हजारो हैहनुमान तुम्हारा क्या कहना
देखा लखन का हाल तो श्री राम रोराम का प्यारा है सिया दुलारा है
Hanuman Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: